बकरी पालन योजना छत्तीसगढ़ 2024: ये सरकारी स्कीम का मुफ्त में फायदा जरूर उठाये ऐसे

CG Bakri Palan 2024: अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी है तो या खबर आपके लिए है । अगर आप अपने खुद का स्वरोजगार करना चाहते है और रोजगार प्राप्त करना चाहते है तो आप को जानकर खुसी होगी की सरकार ने बकरी पालन योजना को शुरू किया है जिसके तहत आप बकरी फार्म ओपन करने पर सरकार से लोन प्राप्त कर सकते है और सरकार आपको सब्सिडी भी प्रदान करेगी। इस आर्टिकल में हम आपको CG Bakri Palan में आवेदन करने की प्रक्रिया ,इस योजना के लाभ आदि बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।




जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

CG Bakri Palan 2024

छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए , प्रदेश में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए समय समय पर कई प्रकार की योजना की शुरुवात कर रही है। प्रदेश में बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने CG Bakri Palan को शुरू किया है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है और इस योजना के तहत लोन प्राप्त करना चाहते है तो आपको इस योजना में आवेदन करना होगा। छत्तीसगढ़ बकरी पालन योजना के तहत आपको अपने Goat Farm में कम से कम 30 बकरी और 2 बकरा रखना होगा जिसकी कुल लागत 1 लाख रूपये होगी। योजना के तहत सामान्य वर्ग के लाभार्थी को 25% अनुदान और अनुसूचित जाती और जन जाती के लाभार्थी को 33.3% अनुदान की राशि दी जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

CG Bakri Palan Overview

योजना का नामबकरी पालन योजना छत्तीसगढ़
योजना टाइपराज्य सरकार की योजना
राज्यछत्तीसगढ़
लाभार्थीराज्य के लोग
उद्देश्यलोगो को बकरी पालन पर सब्सिडी प्रदान करना

बकरी पालन सब्सिडी का उद्देश्य

जैसा की आप जानते है की हमारे समाज में विभिन वर्गों के द्वारा बकरी पालन का काम परम्परागत व्यवसाय के रूप में वर्षो से किया जा रहा है। ज्यादातर बकरियों का पालन ग्रामीण क्षेत्रो में किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लू को लाभ देने के लिए उनकी मदद करने के लिए सरकार ने कुकुट पालन ,सुकुर पालन ,बकरी पालन जैसी योजनाओ को शुरू किया है । CG Bakri Palan का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में गरीब लोगो को स्वरोजगार प्रदान करना है। राज्य में बकरी पालन को अपार संभावनाओ को ध्यान में रखते हुए स्थानीय बकरी पालन व्यवसाय को व्यापक पैमाने में ग्रामीण स्वरोजगार के रूप में लिया जाना अत्यंत आवश्यक है। बकरी पालन का मुख्य उद्देश्य मांस और दूध की आपूर्ति करना , ग्रामीण क्षेत्र में आजीविका के लिए आय का स्त्रोत पैदा करना है।

इन्हें भी जरूर पढ़ें :- महतारी वंदन योजना पात्र / अपात्र सूची देखे ( Click Here )

CG Bakri Palan के लाभ और विशेषताएं

  • जो पशुपालक बकरी पालन में रूचि रखते है ,जो स्वरोजगार करना चाहते है उनको सरकार आर्थिक मदद प्रदान करेगी।
  • कम लागत पर बकरी फार्म ओपन करके अधिक आमदनी प्राप्त की जा सकती है।
  • बकरी का दूध अधिक पोष्टिक होने के कारन बच्चो और रोगियों के लिए उपयुक्त है।
  • बकरी का मांस प्रोटीन से भरपूर होता है।
  • बकरियो में कम पीढ़ी अन्तराल पर एक से अधिक मेमनों को जन्म देने की क्षमता होती है।
  • बकरी सूखे की स्थिति में भी अपने जिवन व्यापन कर सकती है।
  • CG Bakri Palan से प्रदेश के पशुपालको की आय में वृद्धि होगी।
  • योजना के तहत अनुसूचित जाती और जन जाती के लाभार्थियो को 33.3% अनुदान और सामान्य जाती के लाभार्थियो को 25% अनुदान की राशी दी जाएगी।

बकरी पालन योजना छत्तीसगढ़ के तहत अनुदान की राशी

घटक का नामकुल लागतसामान्य श्रेण के लाभार्थी
के लिए
अनुसूचित जाती ,जन जाती
के लाभार्थी के लिए
बकरी पालन (30 बकरियां
एवं 2 उन्नत नस्ल बकरे प्रति
इकाई )
1,00,000 रूपयेकुल वित्तीय लागत का 25%,
अधिकतम राशी 0.25 लाख (25,000 रूपये)रूपये
कुल वित्तीय लागत का 33.3%,
अधिकतम राशी 0.333 लाख (33,300 रूपये ) रूपये

CG Bakri Palan के लिए पात्रता

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

  • आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति राज्य में कम से कम 5 वर्ष से निवास कर रहा हो।
  • प्रदेश के सभी वर्ग के लोग इस योजना का लाभ ले सकते है।
  • ग्रामीण क्षेत्र के वे लोग जो परम्परागत रूप से बकरी पालन कर रहे है उनको इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी।
  • पुरे परिवार में एक ही व्यक्ति इस योजना में आवेदन कर सकता है।
  • एक बार लाभ लेने के बाद आवेदक आगामी 5 वर्षो तक इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है।
  • छत्तीसगढ़ बकरी पालन योजना 2024 के तहत आवेदक को कम से कम 3 वर्ष तक बकरी फार्म संचालित करना होगा ।
  • आवेदक के पास पहले अगर बकरा या बकरी है उनको Bakri Palan Yojana Chhattisgarh में सामिल नहीं किया जायेगा ।

बकरी पालन अनुदान योजना के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर, आपके आधार से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
  • बैंक खाता पासबुक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र

छत्तीसगढ़ बकरी पालन योजना आवेदन कैसे करें ?

अगर आप भी CG Bakri Palan का लाभ लेना चाहते है और इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें । :-

  • आवेदक को सबसे पहले अपने नजदीकी विकास खडं सीमा की निकटस्थ पशु चिकित्सा संस्था (पशु ओषधाल्य ,कृत्रिम ग्राभाधान उपकेन्द्र ,मुख्य ग्रामं इकाई ,पशु चिकित्सालय ,कृत्रिम ग्राभाधान केंद्र ,मुख्य ग्रामं खडं ) में जाना होगा वहा से आपको इस योजना के तहत आवेदन प्राप्त प्रस्तुत करना होगा ।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का पंजीयन विकासखंड स्तरीय पशु चिकित्सा संस्था में क्या जायेगा ।
  • आवेदन में आवेदक के द्वारा सुझाये गए बैंक (शाखा) को ,विभाग के द्वारा ऋण स्वीक्रत हेतु आवेदन अग्रेसित किया जायेगा ।
  • अधिक जानकरी के लिए आप इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।
WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

निष्कर्ष

इस article में हमने आपको CG Bakri Palan Yojana 2024 के बारे में जानकारी दी है। अगर आपको बकरी पालन योजना छत्तीसगढ़ के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो आप इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजित कर सकते है। ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक हमने आपको इस article दिया है। अगर आपको यह article अच्छा लगा है तो please आप इसे अपने के साथ share करें ।