CG महतारी वंदन योजना 2024 पंजीयन प्रारम्भ - इस वेबसाइट से घर बैठे करे महतारी योजना का पंजीयन

Mahtari Vandana Yojana छ.ग. महतारी वंदन योजना cg mahtari vandana yojana Form 2024 महतारी वंदन योजना से संबंधित बहुत से लोगो में भ्रम फैला हुआ है कि इस योजना के फॉर्म प्रारंभ हो चुके है क्या? फॉर्म कहा भरा जा रहा है? और फॉर्म कैसे भरें? ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन? इन सभी जानकारी आज हम आपको बताने वाले है महतारी वंदन योजना 2024 आइये इसके बारे में जानते है ।




WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

छ.ग. महतारी वंदन योजना 2024
योजना का नाममहतारी वंदन योजना 2024
राज्य का नामछत्तीसगढ़
किसे लाभ मिलेगाछत्तीसगढ़ सभी पात्र महिलाएं
सहायता राशि1000/- प्रति महीना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी
ऑनलाइन आवेदन लिंकक्लिक करे।


महतारी वंदन योजना महत्वपूर्ण दिनांक

✔ ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन दिनांक05 फरवरी 2024
✔आवेदन करने की अंतिम दिनांक20 फरवरी 2024
✔सूची जारी करने की अंतिम दिनांक21 फरवरी 2024
✔सूची पर आपत्ति करने का दिनांक21 से 25 फरवरी 2024
✔अंतिम सूची जारी का दिनांक01 मार्च 2024
✔स्वीकृत पत्र जारी करने का दिनांक05 मार्च 2024
✔राशि अंतरण का दिनांक08 मार्च 2024


WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now


महतारी वंदन योजना पात्रता

✔विवाहित महिला, जो छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी हो।

✔आवेदन के कलैंडर वर्ष अर्थात जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है, उस वर्ष की 01 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम न हो।

✔विधवा, तलाक़शुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र होंगे।


महतारी वंदन योजना अपात्रता

✔जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो, वह अपात्र में शामिल होंगे।

✔जिनके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी या संविदा नौकरी में हो वह भी इसके लिए अपात्र होंगे।

✔जिनके परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान या भूतपूर्व संसद/विधायक हो।


महतारी वंदन हेतु आवश्यक दस्तावेज संलग्न अनिवार्य होगा

✔विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र।

✔परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी/ वार्ड/ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र।

जन्म प्रमाण पत्र कक्षा 10वीं या 12वीं की अंकसूची अथवा पैनकार्ड या मतदाता परिचय पत्र होना अनिवार्य होगा।

✔पात्र हितग्राही का बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की फोटोकॉपी ।

✔स्व सत्यापित स्वयं की पासपोर्ट साइज कलर फोटो।

✔स्थानीय निवासी के संबंध में दस्तावेज (निवास प्रमाण पत्र/राशनकार्ड/वोटर आईडी)

स्वयं का एवं पति का आधारकार्ड 

✔विवाह का प्रमाण पत्र या ग्राम पंचायत व स्थानीय निकायों द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र।

✔स्व-घोषणा पत्र या शपथ पत्र।


WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now


महतारी योजना फॉर्म कहाँ से भरें ?

👉 महतारी वंदन योजना के फॉर्म का ऑनलाइन पोर्टल https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर तथा मोबाइल एप के द्वारा आवेदन निम्नानुसार माध्यम से भरे जायेंगें ⤵️

➤ आंगनबाड़ी केंद्र की लॉगिन आईडी से।

➤ ग्राम पंचायत सचिव की लॉगिन आईडी से।

➤ बाल विकास परियोजना कार्यालय की लॉगिन आईडी से।

➤ आवेदक स्वयं पोर्टल (वेबसाइट) के माध्यम से आवेदन कर सकता है।

➤ नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी के लॉगिन आईडी से।


FAQ

महतारी वंदन योजना क्या है ?

बीजेपी सरकार ने चुनाव से पहले छ.ग. की महिलाओं से वादा किया था की राज्य में उनकी सरकार बनते ही महतारी वंदन योजना (mahtari vandana yojana) प्रारंभ की जाएगी, जिसके अंतर्गत पात्र महिलाओं को 1000/- रुपये प्रति महीना अर्थात 12000/- रु. सालाना सहायता राशि के रूप में दिए जायेंगे।


महतारी वंदन योजना का फॉर्म कैसे भरें ?

ऑनलाइन प्रक्रिया में महतारी वंदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।


- Mahtari Vandan Yojana को शुरू करने का उद्देश्य क्या है ?

महतारी वंदन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य विवाहित महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें आर्थिक संबल प्रदान कर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करना है। जिससे महिलाएं अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकें।

ये भी पढ़े:- 

- PM Vishwakarma सिलाई मशीन योजना 2024 ( Form Link )

- CG POLICE 2024 ADMIT CARD जारी (Download Now)

- छ.ग रासन कार्ड नवीनीकरण 2024 - नया रासन कार्ड जारी .... देखे लिस्ट


WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now