TATA IPL 2024 : इस बार ये टीम को हराना नामुमकिन है... देखे ताबड़तोड़ बल्लेबाज की टीम

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में से एक इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 के संस्करण का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. टाटा आईपीएल 2024 के शेड्यूल की घोषणा वर्चुअली की गयी. आईपीएल 2024 शेड्यूल की घोषणा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित की गयी. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जायेगा. 


TATA IPL 2024: इंतजार हुआ खत्म! दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में से एक इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 के संस्करण का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. टाटा आईपीएल 2024 के शेड्यूल की घोषणा वर्चुअली की गयी. पहले कुल 21 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

भारत में आम चुनावों के कारण अंतिम फैसला लेने में थोड़ा वक़्त लगा लेकिन अब इसकी घोषणा कर दी गयी है. आईपीएल 2024 के शेड्यूल की घोषणा भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे की गयी.

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

सीजन 2024 का पहला मैच:

एमएस धोनी की सीएसके आईपीएल 2024 के पहले मैच में विराट कोहली-स्टारर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से भिड़ेगी. 

गत चैंपियन सीएसके 22 मार्च को टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में आरसीबी की मेजबानी करेगी. दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) अपने दो घरेलू मैच विजाग में खेलेगी


IPL 2024 का फुल शेड्यूल:

आईपीएल 2024 के पहले 21 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है-


मैचबनामस्थानतारीखसमय
1चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरचेन्नईमार्च 226:30 pm IST
2पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
मोहालीमार्च 232:30 pm IST
3कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
कोलकातामार्च 236:30 pm IST
4राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जॉइंट्स 
जयपुरमार्च 242:30 pm IST
5गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियन्स
अहमदाबादमार्च 246:30 pm IST
6रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स
बेंगलुरुमार्च 256:30 pm IST
7चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस  
चेन्नईमार्च 266:30 pm IST
8सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियन्स 
हैदराबादमार्च 276:30 pm IST
9राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्सजयपुरमार्च 286:30 pm IST
10रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
बेंगलुरुमार्च 296:30 pm IST
11लखनऊ सुपर जॉइंट्स बनाम पंजाब किंग्सलखनऊमार्च 306:30 pm IST
12गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबादअहमदाबादमार्च 312:30 pm IST
13दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्सविशाखापत्तनममार्च 316:30 pm IST
14मुंबई इंडियन्स बनाम राजस्थान रॉयल्समुंबईअप्रैल 16:30 pm IST
15रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम  लखनऊ सुपर जॉइंट्सबेंगलुरुअप्रैल 26:30 pm IST
16दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स विशाखापत्तनमअप्रैल 36:30 pm IST
17गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्सअहमदाबादअप्रैल 46:30 pm IST
18सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स हैदराबादअप्रैल 56:30 pm IST
19रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरजयपुरअप्रैल 66:30 pm IST
20मुंबई इंडियन्स बनाम दिल्ली कैपिटल्समुंबईअप्रैल 72:30 pm IST
21लखनऊ सुपर जॉइंट्स बनाम गुजरात टाइटंस लखनऊअप्रैल 76:30 pm IST


WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

कब से शुरू हो रहा सीजन 2024:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 22 मार्च से 29 मई 2024 तक आयोजित किया जायेगा. पहले की तरह इस बार भी आईपीएल का धमाका दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है. 

टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च, 2024 को होगी. सीएसके पहला मैच घरेलू मैदान पर खेलेगी. 

आईपीएल 2024 हाईलाइट्स: 

आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च 2024
सीजन 2024 का समापन 29 मई 2024
कुल मैच 74
फाइनल मैच का आयोजन -
कुल टीमें 10
आयोजक बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल
पुरस्कार राशि46.5 करोड़
पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आईपीएल 2024 की टीमें: 

आईपीएल 2024 में कुल 10 टीमें भाग लेंगी जिनके बारें में नीचे डिटेल्स दी गयी है, साथ उनके कप्तानों या सम्भावित कप्तानों के बारें में भी बताया गया है.  


आईपीएल टीम कप्तान 
मुंबई इंडियंसहार्दिक पंड्या
कोलकाता नाइट राइडर्सश्रेयस अय्यर
चेन्नई सुपर किंग्समहेन्द्र सिंह धोनी
पंजाब किंग्सशिखर धवन
दिल्ली कैपिटल्सऋषभ पंत/डेविड वार्नर
राजस्थान रॉयल्ससंजू सैमसन
सनराइजर्स हैदराबादएडेन मार्कराम
लखनऊ सुपर जॉइंट्सकेएल राहुल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरफाफ डु प्लेसिस
गुजरात टाइटंसशुबमन गिल


ऑल टाइम ग्रेट आईपीएल स्क्वाड: 

एमएस धोनी (कप्तान), विराट कोहली, क्रिस गेल, डेविड वार्नर, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कीरोन पोलार्ड, राशिद खान, सुनील नरेन, युजवेंद्र चहल, लसिथ मलिंगा और जसप्रित बुमरा. 


WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now


FAQs


1. Tata IPL 2024 कब से शुरू होगा ?

आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. कुल 17 दिनों की अवधि के दौरान 21 मैच होंगे. ये 21 मैच 10 शहरों में खेले जाएंगे. आईपीएल 2024 में पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और फाफ डु प्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को रात आठ बजे से होगा.


2. आईपीएल 2024 की स्ट्रीमिंग कहां होगी ?

आईपीएल के 17वें संस्करण के शेड्यूल की घोषणा JioCinema पर लाइव-स्ट्रीम की जाएगी। द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2024 के शुरुआती मैच में, गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स चेन्नई में पिछले साल के फाइनलिस्ट गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी।