SAGES Admission 2024-25 | स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल एडमिशन 2024-25

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद हिंदी /अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश से जुड़ी जानकारी के साथ एक बार पुनः आपका हमारे वेबसाइट पर स्वागत है | आज हम आपसे स्वामी आत्मानंद हिंदी/ अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की जानकारी साझा जिसके मदद से आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हर एक पालक चाहत होता है कि भले ही वे जैसे भी स्कूल में पढ़ा हो या ना पढ़ा हो,पर उसका बच्चा किसी ऐसे स्कूल में पढ़े जहां हर प्रकार की सुविधा हो, अन्य बच्चों की तरह फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करें, परंतु हर किसी की स्थिति ऐसी नहीं होती है , कि वह अपने बच्चे को किसी अंगेजी माध्यम प्राइवेट स्कूल में दाखिला दिला सके। हालांकि आरटीई आने से कुछ पालकों का सपना तो साकार हो रहा है परंतु सभी पालक ऐसा नहीं कर पाते।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तत्कालीन छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में लगातार स्वामी आत्मानंद हिंदी/ अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गये हैं, परन्तु नये सरकार के आने के बाद स्वामी आत्मानंद स्कुल के विस्तार पर रोक लगा दिया गया है ,पुराने आत्मानंद स्कूलों में ही प्रवेश लिया जायेगा , जिसमें पालक अपने बच्चे को एलकेजी से लेकर 12वीं तक निशुल्क प्रवेश दिला सकते हैं। अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन करना होगा।


इन्हें भी पढ़े - CGBSE 10th 12th Results 2024


Admission for SAGES –

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट था , जिसकी शुरुआत 1 नवंबर 2020 को किया गया था। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार वर्तमान में 279 इंग्लिश मीडियम व 32 हिंदी  स्कूल संचालित है, 2023-24 में 101 नये इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए बजट में स्वीकृति प्रदान की गई थी  , जोकि मॉडर्न लाइब्रेरी, मॉडर्न कंप्यूटर लैब, साइंस लैब जैसे फैसिलिटी से लैस है इसके अलावा हाई ट्रेंड टीचरों की नियुक्ति किया गया है।

सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश हेतु आवेदन की तिथि-

शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल मैं प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 अप्रैल से 5 मई 2024 तक । अधिक आवेदन की स्थिति में लाटरी के माध्यम से सिट आबंटन किया जायेगा। इसलिए जो पालक अपने बच्चे को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी /हिंदी माध्यम स्कूल में अध्यापन कराना चाहते हैं उन्हें उक्त निर्धारित तिथि के अंदर आवेदन करना होगा। पुराने आत्मानंद स्कूलों में ही प्रवेश लिया जायेगा ,अब नये स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी / हिंदी माध्यम स्कूल नहीं खोला जायेगा।

सीट तथा चयन प्रक्रिया-

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा दिनांक 14 अप्रैल 2022 को एक आदेश जारी किया गया था, जिसके अनुसार शिक्षा सत्र 2022-23  के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्रत्येक कक्षा में निर्धारित सीट 40 को 50 किया गया था , इस तरह 10 सीट के लिए सभी कक्षाओं के लिए आवेदन किया गया था , परंतु सत्र 2024-25 के लिए सीट में वृद्धि संबंधी कोई आदेश जारी नहीं हुआ है इसका मतलब है कि प्रत्येक कक्षा में 50 सीट ही निर्धारित है।

चयन प्रक्रिया के संबंध में बताना चाहेंगे कि निर्धारित सीट से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर रोस्टर के अनुसार ड्रा के माध्यम से चयन किया जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एक विद्यार्थी एक ही आत्मानंद स्कूल के लिए कर सकते हैं आवेदन-

यदि आप स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी /हिंदी  माध्यम स्कूल में अपने बच्चे को पढ़ाने के इच्छुक हैं और आपको लगता है कि आप के आसपास एक से अधिक स्वामी आत्मानंद स्कूल है उस स्थिति में आप एक ही जगह के लिए आवेदन कर सकते हैं | पिछले सत्रों में आवेदन करने को लेकर किसी तरह की बाध्यता नहीं थी ,परन्तु 2024-25 हेतु जारी निर्देश के अनुसार एक विद्यार्थी एक ही स्थान पर आवेदन कर सकते हैं |

सत्र 2024-25 हेतु जारी निर्देश के अनुसार-

1. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी हिंदी माध्यम विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही माध्यम में किया जा सकता है।
2. एक विद्यार्थी एक विद्यालय के लिए ही आवेदन कर सकता है।

3. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में राज्य में पूर्व से चल रहे अंग्रेजी माध्यम के 152 प्राथमिक तथा 153 पूर्व माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को कक्षा छठवीं एवं नौकरी में प्राथमिकता से एडमिशन दिया जाएगा।

4. मुख्यमंत्री जी के घोषणा के अनुसार महतारी दुलार योजना के अंतर्गत कोरोनावायरस के कारण अनाथ हुए बच्चों को विशेष प्राथमिकता से प्रवेश दिया जाएगा एडमिशन हेतु आवेदन पत्र के साथ पालक का मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य रहेगा।

5. प्रत्येक कक्षा के लिए 50% सीटें छात्राओं के लिए निर्धारित किया गया है। यदि छात्राओं की संख्या पर्याप्त नहीं होती है उसी स्थिति में बालकों से सीट को भरा जा सकेगा।

6. बीपीएल एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के फालतू के बच्चों को कुल रिक्त सीट पर 25% सीट के विरुद्ध प्रवेश दिया जाएगा बालकों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

7. कुल रिक्त पदों के 25% सीटों पर आवेदक बच्चों का प्रवेश लॉटरी सिस्टम से होगा अर्थात कंप्यूटर के माध्यम से रैंडमली चयन किया जाएगा।

8.रिक्त सीट के विरुद्ध अधिक पात्र आवेदकों ने पर लॉटरी से चयन किया जाएगा।

Sages ऑनलाइन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज-

  • पासपोर्ट साइज फोटो jpg, jpeg फॉर्मेट तथा 100KB से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • पालक ,बालक का आधार नम्बर
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • अंकसूची

किसी कक्षा में प्रवेश पत्र निर्धारित उम्र-

LKG – 3 वर्ष  से 4 वर्ष  तक।

UKG –  4  वर्ष से 5 वर्ष  तक।

CLASS 1 – आयु 31 मई 2024 की स्थिति में 5 वर्ष से 6 वर्ष 6 माह तक।

इसी तरह अन्य क्लास के लिए 1 -1 वर्ष जोड़ते जाना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How to apply for SAGES admission 2024-25

स्टेप 1- स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र में जाना है और उसके सर्च बार में टाइप करना है Swami Atmanand english medium school फिर सर्च कर देना है। सर्च करते ही स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का ऑफिशियल वेबसाइट स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

स्टेप 2- अब Swami Atmanand english medium school के वेबसाइट का होम पेज स्कीन पर प्रदर्शित होने लगेगा ,होम पेज पर ADMISSION FORM के अंतर्गत Apply पर क्लिक करना है | ऑनलाइन निर्देश को पढ़ने के बाद आपको ड्रापडाउन से हिंदी /अंग्रेजी का चयन करना है ,फिर जिला चयन करना है ,उसके बाद स्कूल फिर क्लास का चयन करना है जैसे ही क्लास चयन करेंगे उस क्लास के लिए कुल सीट ,वेकेंट ,अब तक किये गये अप्लाई की संख्या दिखाई देगा , इसके बाद मोबाइल नम्बर दर्ज करना है | अंत में get OTP पर क्लिक करना है |OTP को फॉर्म के अंत में भरना है ,इस लिए सुरक्षित  रख लेना है |



स्टेप 3- अब ऑनलाइन फॉर्म फिल करने हेतु स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा , नीचे बताये गये अनुसार व स्क्रीनशॉट के अनुसार सभी जानकारी को भरना है |

♦ Student name (विद्यार्थी का नाम )-
♦ Fathers name (पिता का नाम ) –
♦ Gender – boy (लड़का )/ girl (लड़की )
♦ Date of birth (जन्मतिथि )-
♦ Caste(जाति वर्ग )-
♦ Medium of instruction (previous class)(पिछली क्लास का माध्यम )- english/hindi
♦ Grade/percentageof marks (previous class) (optional)
♦ BPL category -yes/no
♦ Financially weaker( आर्थिक रूप से कमजोर ) -yes/no
♦ Annual incomeof family(rs)-
♦ Address (पता )-
♦ Pincide (पिनकोड)-

♦ Upload students passport size photo-(विद्यार्थी का फोटो jpg/jpeg फॉर्मेट में होना चाहिए तथा फोटो 100 kb से अधिक का नहीं होना चाहिए ,फोटो रिसाइज़ के लिए qredusing lite app का इस्तेमाल कर सकते हैं |)

♦ Enter OTP -(OTP दर्ज करना है ) 

सभी जानकारी को दर्ज कर एक बार अध्ययन कर लेना है | जानकारी होने पर Apply for admission SAGES पर क्लिक कर देना है | 



इस प्रकार आपका फॉर्म ऑनलाइन सबमिट हो जाएगा और एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा आपका फॉर्म ऑनलाइन सबमिट हो गया है तथा एप्लीकेशन नम्बर भी प्राप्त हो जायेगा। यदि फॉर्म डाउनलोड करने का आप्शन नही आता है तो आपको ये करना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Application form download-

स्टेप 4-  इसके लिए आपको मेनू के आइकॉन थ्री लाइन पर क्लिक करना है ,इसके बाद admission form पर क्लिक करना है फिर download पर क्लिक करना है |अब जो इंटरफेस खुलेगा उसमे एप्लीकेशन नम्बर या मोबाइल नम्बर दर्ज कर search पर क्लिक करना है ,इस प्रकार आप आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीद है आज का यह जानकारी आपको पसंद आया होगा ,इसी तरह की उपयोगी जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट का नियमित विजित जरुर करते रहे | एडमिशन हेतु अप्लाई करते समय किसी तरह की कोई परेशानी होती हैं या एडमिशन से जुड़े कोई जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गये कमेन्ट सेक्शन में  कमेन्ट कर अपनी प्रतिक्रिया हमें जरुर भेजें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)-

QUE-आत्मानंद स्कूल में एडमिशन कैसे होता है ?

ANS-आत्मानंद स्कूल में एडमिशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से होता है। ऑनलाइन इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

QUE-छत्तीसगढ़ में कुल कितने आत्मानंद स्कूल हैं ?

ANS- छत्तीसगढ़ में कुल कितने आत्मानंद स्कूल हैं जानने के लिए swami Atmanand english medium school के ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा या इस आर्टिकल में देख सकते हैं।

QUE-स्वामी आत्मानंद स्कूल की स्थापना कब हुई ?

ANS-स्वामी आत्मानंद स्कूल की स्थापना 1 नवम्बर 2020 को किया गया है।

QUE-मैं स्वामी आत्माानंद स्कूल रायपुर में एडमिशन कैसे ले सकता हूं ?

ANS- chhattisgarhjunction.in में जाकर sages admission टाइप कर सर्च करें ,प्रवेश की पूरी जानकारी आपको मिल जायेगा।

QUE-आत्मानंद स्कूल का रिजल्ट कब निकलेगा ?

ANS-आत्मानंद स्कूल का रिजल्ट मार्च माह के अंत तक जारी हो जाता है।

QUE-आत्माानंद स्कूल सरकारी है या प्राइवेट ?

ANS-आत्माानंद स्कूल सरकारी स्कूल है।

QUE-स्वामी आत्माानंद स्कूल इन छत्तीसगढ़ भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें ?

ANS-  chhattisgarhjunction.in में जाकर sages admission टाइप कर सर्च करें ,प्रवेश की पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप बताया गया है।

QUE-आत्माानंद स्कूल का ऑफिसियल वेब क्या है ?

ANS- cgschool.in